• Sun. Oct 19th, 2025

अधिकारियों-कर्मचारियों को शासन ने दी बड़ी राहत, बायोमीटि्रक के साथ अब मोबाइल से भी लगेगी हाजिरी


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब बायोमीट्रिक हाजिरी की परेशानियों के बीच शासन ने बड़ी राहत दी है। विकल्प के तौर पर कर्मचारी अपने मोबाइल से आधार बेस्ड हाजिरी लगा सकेंगे। इसकी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) सचिवालय प्रशासन ने जारी कर दी।

एक मई से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के आदेश पर प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों में सख्ती से बायोमीट्रिक हाजिरी का नियम लागू किया था। सचिवालय में तकनीकी दिक्कतों के चलते अधिकारी-कर्मचारी हाजिरी नहीं लगा पा रहे थे। इस बीच दफ्तर में देरी से आने वालों पर कार्रवाई का आदेश भी जारी किया गया था।

फेशियल रिकग्निशन की व्यवस्था लागू की गई

सचिवालय परिसर में आधार की साइट, स्वान की ओर से आईपी एड्रेस बदल दिए जानें, आरडी दिक्कतों के कारण अधिकारी, कर्मचारी अपनी बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगा पा रहे थे। बायोमीट्रिक हाजिरी के विकल्प के तौर पर फेशियल रिकग्निशन की व्यवस्था लागू की गई है। इससे कर्मचारी अपने मोबाइल से ही अपनी हाजिरी लगा सकेगा।इसके लिए उसे अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आधार बेस और आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करना होगा।

इस पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी। आधार बेस में रजिस्ट्रेशन के लिए पहले डोमेन में अपना राज्य उत्तराखंड चुनें। इसके बाद अपना पासवर्ड डालें। आपकी आईडी बनने के बाद आपके पास नॉर्थ ब्लॉक ग्राउंड, सीएम बिल्डिंग, सीएस बिल्डिंग, एसबीआई बिल्डिंग का एंट्री प्वाइंट लिखा आएगा। इसमें से कोई एक चुनें। इसके बाद अपनी तस्वीर अपलोड कर लें। आपकी हाजिरी लग जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385