• Tue. Oct 14th, 2025

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री गणेश जोशी ने दिए राहत कार्यों के निर्देश।


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मजाडा और कार्लीगाड़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्लीगाड़ में आपदा के चलते लापता हुए लोगों की खोजबीन एसडीआरएफ और जेसीबी मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर की जाए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी मजाडा, कार्लीगाड़ निवासी मोर सिंह के घर भी पहुंचे और आपदा में लापता अंकित (22 वर्ष) के परिवारजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्लीगाड़ में आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक भी भेंट किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ लापता लोगों को खोजने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में जुटा है। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने सहस्त्रधारा में पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से क्षतिग्रस्त ग्रामीण मार्गों और पुलों को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने बोंठा, सरोना, भीतरली, किमाड़ी, मजाडा और कार्लीगाड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों की अवरुद्ध सड़कों को प्राथमिकता से खोलने तथा आवश्यकतानुसार लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने धनौला और नगला हटनाला में राहत शिविरों में रह रहे प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा आपदा प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काठ बंगला में प्रभावितों को सहायता राशि के चेक भी भेंट किए।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को शीघ्र सामान्य करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को नियमित मॉनिटरिंग के साथ युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385