• Mon. Oct 13th, 2025

कांग्रेस ने किया अग्निपथ योजना का विरोध।


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

सेना में सैनिकों की नियमित भर्ती को बंद कर चलाएगी अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और इसका सबसे प्रतिकूल प्रभाव उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर पड़ रहा है इसलिए कांग्रेस शुरू से इस योजना के विरुद्ध रही है और देश में राहुल गांधी पहले नेता हैं जिन्होंने इस योजना के दुष्परिणामों के बारे में केंद्र सरकार व देश की जनता को आगाह किया था यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग की रथ यात्रा सतपुली पहुंचने पर आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि फौज में नियमित भर्ती होने वाला सेना का एक सिपाही कड़ी मेहनत व पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर जितने समय में युद्ध करने योग्य पूर्ण सैनिक बनता है उतने में अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाला अग्निवीर चार साल की सेवा करके सेवा निवृत हो जाता है। श्री धस्माना ने कहा कि दुनिया में भारतीय सैन्य बलों का युद्ध क्षमता व युद्ध कौशल अद्वितीय है किन्तु अग्निपथ योजना लागू होने से निश्चित रूप से आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम हमारी सेना की युद्ध क्षमताओं पर पड़ेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में देश के प्रति समर्पण व देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की भावना बहुत मजबूत रही है और इतिहास गवाह है कि देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज से लेकर देश की आजादी के बाद से लेकर आज तक जितने भी युद्ध भारत ने दुश्मन देशों के साथ लड़े हैं उनमें भारतीय सेना में सेवा कर रहे उत्तराखंड के नौजवानों ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है और देश के लिए अपने प्राण नौछावर करने वालों की सूची में उत्तराखंड के बलिदानियों का नाम सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का कोई परिवार ऐसा नहीं हैं जिसमें कोई ना कोई सदस्य भारतीय सेना या अर्ध सैनिक बल में ना हो। श्री धस्माना ने कहा कि जबसे भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में अग्निपथ योजना लागू की उसका सबसे बड़ा असर उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती पर पड़ा। उन्होंने कहा कि युवाओं में सेना में भर्ती होने का उत्साह बहुत कम हो गया और प्रदेश का एक बड़ा युवा वर्ग जो सेना में भर्ती होता था अब वो उससे कन्नी काटने लगा है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड व देश के युवाओं से यह वादा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निपथ योजना बंद कर पूर्व की भांति भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर सभा को संबंधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी जो इस रथ यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना न केवल युवाओं के देश की सेवा के अवसर से वंचित कर रही हो बल्कि यह योजना देश की सुरक्षा की दृष्टि से विनाशकारी है। कर्नल नेगी ने कहा कि आज हम एक पूर्ण प्रशिक्षित सैनिक तैयार नहीं कर रहे जो युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को धूल चटा सके क्योंकि चार साल की सेवा के लिए भर्ती युवा ना तो पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो पाता है ना ही उसके अंदर युद्ध लड़ने का आत्मविश्वास रहता है क्योंकि वह पहले ही अपने भविष्य के प्रति सशंकित रहता है कि चार साल बाद उसका क्या होगा और अगर वह शहीद हो गया तो उसके परिवार का क्या होगा। कर्नल नेगी ने कहा कि अग्निवीर को तो शहीद होने पर शहीद का दर्जा तक नहीं दिया जाता तो देश के लिए शहीद होने का जज्बा सैनिक के पास कहां से आएगा। कर्नल नेगी ने विस्तार से अग्निपथ योजना में भर्ती अग्निवीर और नियमित भर्ती होने वाले सैनिक के बीच की विषमताओं पर प्रकाश डाला।

प्रदेश पूर्व सैनिक विभाग के उपाध्यक्ष श्री गोपाल गड़िया ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जनजागरण रथ यात्रा को चार चरणों में प्रदेश के गढ़वाल कुमाऊं व तराई के सभी जनपदों में ले जाया जाएगा।

सभा की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जितेंद्र चौहान ने कहा कि पौड़ी जनपद में पूर्व सैनिकों को लामबंद कर अग्निपथ योजना के दुष्परिणामों को समझाना होगा। सभा को सूबेदार मेजर शेखर नेगी, सूबेदार रणधीर नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजन रौतेला, पूर्व प्रधानाचार्य उमेद सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जय दीप सिंह नेगी, कैप्टन शोबन सिंह सजवान, श्री आनंद सिंह पुंडीर ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन हवलदार बलबीर सिंह पंवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385