• Wed. Oct 15th, 2025

Dehradun News: प्रदेश के 10 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

सामान्य और एडवांस दोनों स्तर की मिलेगी मुफ्त कोचिंग

देहरादून : प्रदेश के कमजोर वर्ग के 10000 छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग मिलेगी। सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुफ्त कोचिंग योजना की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि कोचिंग योजना की गुणवत्ता बेहतर हो, प्रतिभागियों का चयन स्क्रीनिंग के माध्यम से हो एवं उनकी सुविधा के अनुरूप तैयारी और समय का प्रबंध किया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि कोचिंग में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए, इसका आउटकम जरुर निकलना चाहिए।

उन्होंने इसके लिए शीघ्रता से सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

निदेशक शिक्षा डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि इस वर्ष 10 हजार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की कोचिंग दी जानी है। कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रों को दो साल की कोचिंग दी जाएगी, जबकि 12वीं पास करने वाले प्रतियोगियों को एक वर्ष की कोचिंग दी जाएगी।

 

कहा कि कोचिंग आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों तरह के स्ट्रीम के अनुरूप दी जाएगी और इसमें लगभग सभी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

 

इसके अतिरिक्त मेधावी प्रतिभागियों को एडवांस कोचिंग भी दी जाएगी।बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव मनुज गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385