राजधानी दून में कई जगह बिल्डरों और शराब कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर छापा पड़ा है। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम में ने दून में यह कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम शहर के बड़े बिल्डर कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, राकेश बत्ता, कसीगा स्कूल संचालक रमेश बत्ता, शराब कारोबारी प्रदीप वालिया, कमल अरोड़ा के ठिकानों पर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए के अघोषित ट्रांजेक्शन के बाद यह कार्रवाई की गई। टीमें एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड पर स्थित बिल्डरों और शराब कारोबारियों के यहां जांच कर रही है।
