• Tue. Dec 2nd, 2025

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रों से ठगे 25 लाख रुपये, वीजा और टिकट निकले फर्जी


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

होटल मैनेजमेंट के छात्रों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने 25 लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपितों ने छात्रों के फर्जी टिकट वी वीजा बनाया, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस कर दिया गया। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने 12 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में नलिन मुलासी निवासी धर्मपुर ने बताया कि वह होटल मैनेजमेंट में गेस्ट लेक्चरर हैं।
29 अक्टूबर 2024 को डिपोट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में कार्यरत था तो उनके मोबाइल पर बार व होटल जाब से संबंधित विदेश में नौकरी का एक वाट्सअप मैसेज आया। मैसेज में व्यक्ति का नाम विकम गुसांई मैनेजर रिधान्या प्लेसमेंट में मैनेजर होना लिखा हुआ था।
उनके पास होटल मैनेजमेंट कोर्स वाले कई छात्र थे तो प्लेसमेंट के संबंध में मैसेज में दिए नंबर पर बात की। विकम गुसांई ने कहा कि उनका स्वराज प्लाजा राजपुर रोड में रिधान्या पैलेसमेंट सर्विस के नाम से कार्यालय है। यहां पर कार्यालय वहीं संभालता है। वह अपने घर से ही आनलाइन काम करता है।

विकम गुसांई को बच्चों की नौकरी के सिलसिले में मिलने के लिए कहा तो उसने कहा कि वैसे तो वह अधिकतर बाहर ही रहता है। नौकरी संबंधी वह बता देगा। बातचीत के बाद विक्रम गुसांई ने मनीष को ओमान व अन्य दो युवकों प्रवीण को कुवैत और जयवीर को मालदीव होटल में नौकरी लगवाई, जिसके कारण उन्हें उस पर विश्वास हो गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने मार्च 2025 में उन्हें मालदीव पैराडाइज आयरलैंड रिजार्ट में 12 लड़कों की वैकेंसी का मैसेज भेजा। दस्तावेज जमा करवाने के बाद आरोपित ने उनसे 25 लाख रुपये ले लिए और उन्हें वीजा व टिकट दे दिए। दिल्ली, मुंबई व मालद्वीप एयरपोर्ट पहुंचने के बाद युवकों को पता चला कि वीजा व टिकट फर्जी थे, जिसके कारण युवकों को वापस भेज दिया गया।

इस संबंध में उन्होंने विक्रम गुसांई से बात करनी चाही तो उसने फोन नहीं उठाया। कार्यालय जाकर पता चला कि ठगी के चलते उसे नौकरी से हटा दिया गया है। आरोपित विकम गुसांई निवासी विजय कालोनी, हाथीबड़कला ने यह रकम इरहान खान, प्रियंका गुसांई, बालकृष्ण सिंह, सूरज सिंह बिष्ट, संदीप, अनिल कुमार, स्वाति लखेडा, कोनाल पांडे, अजय, सचिन व रवि रावत के खाते में डाले थे। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रकम लेकर थमाया फर्जी वर्क परमिट
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक और ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.80 लाख रुपये ले लिए और फर्जी वर्क परमिट दे दिया। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी तहरीर में जितेंद्र निवासी ग्राम डडोली पोस्ट नागराजाधार टिहरी गढ़वाल ने बताया कि वह विदेश में नौकरी करना चाह रहे थे, जिसके लिए उन्होंने आशीष रतूड़ी से संपर्क किया। आरोपित ने विदेश भेजने के नाम पर उनसे 3.80 लाख रुपये ले लिए और उन्हें फर्जी वर्क परमिट दिया। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि आरोपित आशीष रतूड़ी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385