टोटाघाटी का चलने लायक हुई,प्रशासन तय करेगा ट्रैफिक का चलना

Spread the loveतोता घाटी के समीप बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुल गया है। अब देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच राजमार्ग खुला है। हालांकि यातायात खोलने के संबंध में जिला प्रशासन निर्णय लेगा। इसे भूस्खलन के कारण 27 अगस्त से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।