पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईपी मोकमपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व गर्व के साथ मनाया गया। प्राचार्य श्री मनोज कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके पश्चात उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने राष्ट्रगान गाया।
समारोह में सर्वप्रथम प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने एक भावनापूर्ण देशभक्ति समूह गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशप्रेम से ओतप्रोत समूह गान, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषण, कविता पाठ एवं रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
स्नातकोत्तर शिक्षक श्री आशीष कुमार पाठक द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
समारोह के समापन पर प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण, एकता, अनुशासन व समसामयिक चुनौतियों से मिलकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी। साथ ही प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि कैसे वह मानव संसाधन बनकर देश की प्रगति में योगदान दे सकेंगे l
इस अवसर पर एच.एम. श्री मेहरबान सिंह रावत, श्री सुरेश चंद, श्री आशीष कुमार पाठक ,श्री संजीव राजपूत सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित रहे l