डॉक्टर राजेन्द्र सिंह/एक मेरे मित्र की पत्नी को दो दिन
पहले रात्रि में करीब दो बजे हार्ट मे बहुत तेज दर्द अचानक होने लगा तथा सांस लेने मे भी परेशानी होने लगी। उन्होंने मेरे पास फोन किया। मै समझ गया एन्जाइना हार्ट का दर्द है। मैने एकोनाइट 200 चार ,चार बून्दें जीभ पर देने के लिए कहा। साथ ही किसी होस्पिटल मे ले जाने को कहा। मित्र ने जवाब दिया, डॉक्टर साहब हमें आपके ऊपर बहुत विश्वास है । आपको दिखाते किसी प्राइवेट होस्पिटल मे ले जायेंगे। वह मेरे पास लाये मैने देखा कि मरीज को बहुत दर्द, बेचैनी सांस लेने मे बहुत परेशानी हो रही थी।
मैने तुरन्त होम्योपैथी की दवा आर्निका 1000 मे थोड़ी थोड़ी देर मे जीभ पर तीन बूंद देदी ,एकोनाइट200 भी दे दी थोड़ा दर्द कम हुआ सांस लेने भी आराम हुआ। फिर कालमिया 30 तीन तीन बूंद चार बार देने के बाद दर्द बन्द होने के बाद मरीज को नींद आ गयीं आराम हो गया। एक घंटे बाद अपने घर ले गये।और आज भी एक दम ठीक है। जो रक्त मे थक्का बना था बह अभी सख्त नहीं हुआ था इसलिए बह तुरन्त डिजोल्व हो गया और आराम होगया। यदि 24 घंटे होने के बाद जल्दी आराम नहीं हो पाता।
मेरा अनुभव एवं मानना है।होम्योपैथी की दवाओं मे बहुत दम है बहुत कारगर है।मैने पहले भी इस तरह के केश होम्योपैथी की दवाओं से ठीक किये है। होम्योपैथी एक जादू की तरहरोगियों को ठीक करती है।मै आप सबको बताना चाहता हूं कि होम्योपैथिक दवाएं अचानक होने बाली बिमारियों मे भी कारगर हैं। आपातकालीन समय मे भी बहुत कारगर है।आप सबको होम्योपैथी की दवाओं का अधिक से अधिक
उपयोग करना चाहिए।
– डॉक्टर राजेन्द्र सिंह,होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर, जी एम एस रोड देहरादू, 9411310 810
अर्निका बहुत अच्छी दवा है । चोट में बहुत अच्छा काम करता है