• Wed. May 15th, 2024

बाजपुर के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधायक बेटे पर हमला


उधमसिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण समारोह में शिरकत करने बाजपुर जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के काफिले पर शनिवार दोपहर कुछ लोगो ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान बचाव में आए कईं कार्यकर्ता लाठियां लगने से चोटिल हो गए। हमले का आरोप पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा व उनके समर्थकों पर लगा है। हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर यशपाल आर्य व उनके पुत्र सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठ गए। घटना की जानकारी के बाद आलाधिकारी भी बाजपुर पहुंच गए हैं। यशपाल आर्य की तरफ से 13 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में दी गई है।

शनिवार को श्रीरामभवन धर्मशाला के श्रीराम-जानकी मंडप हॉल में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकर्ता सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण समारोह प्रस्तावित था। इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरेंद्र सिंह लाडी आदि श्रीरामभवन धर्मशाला आ रहे थे। आरोप है कि इसी बीच नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग लेवड़ा नदी के पुल के निकट शमशान घाट के सामने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने अपने एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ हाथों में काले झंडों के साथ ही लाठी-डंडे इत्यादि लेकर यशपाल आर्य के काफिले को घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते विरोध-प्रदर्शन कर रहे किंदा गुट के समर्थकों ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलानी शुरू कर दी।

इस घटना में दर्जनों कार्यकर्ता चोटिल हुए है। एकाएक हुई इस घटना से यशपाल आर्य समेत सभी लोग दंग रह गए। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन पहुंची पुलिस ने किसी तरह यशपाल आर्य के वाहन को हमलावरों से मुक्त कराया। इस घटना से गुस्साए यशपाल आर्य सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ कोतवाली जा पहुंचे और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। वहीं यशपाल आर्य की तरफ से कुलविंदर सिंह किंदा समेत 13 लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने व जानलेवा हमला बोलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली में धरना देने वालों में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य, कांग्रेस प्रदेश सचिव कैलाशी शर्मा, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष रीना कपूर, ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी, सुभाष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार, मुकुंद शुक्ला, दारा सिंह, डीके जोशी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, श्रीनिवास गर्ग, समीर पाठक, प्रेम सिंह यादव, रमेश यादव, तनवीर खां आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385