डोईवाला थाना क्षेत्र के नकरोंदा की गोकुल धाम कॉलोनी में किराएदार वेल्डर की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी कपिल बलोदी को गिरफ्तार कर लिया है।उसे मनिमाई के जंगल से दबोचा गया।
डोईवाला इंस्पेक्टर प्रवीन कोश्यारी ने बताया कि, मृतक के भाई हबीब निवासी मोहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 27 साल का हफीज खान उर्फ बाबू पुत्र हबीब खान पिछले आठ वर्षो से गोकुल धाम कॉलोनी में परमेश्वरी बलोदी के मकान में किराए पर रह रहा था।
हफीज मालसी पुलिया के पास वेल्डिंग का काम करता था। हफीज के साथ अन्य कर्मचारी मुदस्सिर, उस्मान, अजीम, अहसान, शारिफ भी रहते थे। शनिवार रात करीब साढ़े दस मकान मालकिन के लडके कपिल ने कमरे में घुस-कर गोली मार दी । हफीज को कैलाश अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुजेट और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु की। अहम सुराग लगने के बाद पुलिस ने शिकंजा कस लिया। आखिर आरोपी मनीमाई के जंगल से पकड़ लिया गया।
आरोपी के मुताबिक हफीज महिला पर गंदी नजर रखता था, इसलिए उसेगोली मार दी मन को तसल्ली मिली। वह हफीज को ठिकाने लगाने के लिए लंबे समय से मौके की तलाश में था, जो अब जाकर मिला।