लगतार बढ़ रहा है नदी का जल स्तर
श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल :- लगातार 2 दिन से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। खासतौर से पर्वतीय क्षेत्रों मे भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले मे हो रही भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर है। श्रीनगर में अलकनन्दा नदी का जलस्तर लगातार बढ रहा है । जिससे निचले इलाकों मे खतरा पैदा हो गया है । अलकनन्दा नदी पर बना जल विद्वुत परियोजना का बांध भी भर गया है और कम्पनी ने बांध से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।
जिससे श्रीनगर मे अलकनन्दा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। केंद्रीय जल बोर्ड के अधिकारियांे और जिला प्रशासन द्वारा लगातार नदी पर नजर बनाये हुए है और इसकी पल पल की सूचना दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर है। एसड़ीएम श्रीनगर रविन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है नदी किनारे के मोहलों को अलर्ट कर दिया गया है। नगर पालिका लगातार लोगो को नदी के किनारे न जाने की अपील कर रही है। प्रशासन नदी के स्तर पर नज़र बनाये हुए है।