देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सावन के पहले सोमवार की रात को आईएएस अफसरों का झाड़न पोछन किया। त्रिवेंद्र सरकार के दुलारे डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव को हटाकर, आर राजेश कुमार को पदास्थापित कर दिया। इसके अलावा कभी उनके गृह जनपद उधम सिंह नगर के डीएम रहे बृजेश कुमार संत को एमडीडीए का उपाध्यक्ष बनाकर राजधानी की सूरत संवारने की जिम्मेदारी दे दी है। कुंभ से खाली हो चुके दीपक रावत को पावर सेक्टर का प्रबंध निदेशक बनाया है। कुल मिलाकर 24 अफसरों के कामकाज में धामी ने हेरफेर किया है।