ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे नरेन्द्रनगर में कुम्हारखेड़ा के पास भारी बारिश के कारण जमीन खिसकने के कारण लगातार खोखला हो रहा है। इससे मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों के लिये पूर्ण रुप से बन्द किया गया है। डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने बताया कि भारी वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जा सकता है। अगले आदेश तक यह व्यवस्था रहेगी।
वैकल्पिक मार्ग –1- ऋषिकेश से चंबा जाने वाले भारी वाहन ऋषिकेश से देवप्रयाग-हिंडोलाखाल से टीपरी – कोटी होते हुए चंबा व इससे आगे जा सकते हैं ।
2- ऋषिकेश से चम्बा जाने वाले भारी वाहन देवप्रयाग – मलेथा – दुगड्डा- पीपल डाली – कोटी होते हुए चम्बा व इससे आगे जा सकते हैं।
3- चम्बा से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन वाया धनौल्टी – मसूरी बाईपास – देहरादून होते हुए जा सकते हैं।