हल्द्वानी सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक को विजिलेंस कर्मी बताकर एक लाख रुपये ठगने वाले जनपद ऊधम सिंह नगर के कथित पत्रकार हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
रविवार 21 मई को पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी 111/1कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड़ सिचांई विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात है। उमेश ने बीते दिवस हल्द्वानी कोतवाली पहुंच कर तहरीर दे कर बताया था कि तीन पुरूष व एक अज्ञात महिला बीते 18 मई को कालाढूंगी रोड स्थित उनके सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुचे। उन्होने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताते उसे कुछ आधी अधूरी विडियो फुटेज दिखाकर व डरा धमकाकर अपने झांसे में ले उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। तीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपितो के नाम भूपेन्द्र सिहं निवासी निकट विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर, सुन्दर सिंह निवासी गूलरभोज व सौरभ गावा निवासी रूद्रपुर है। जबकि अभियुक्तों की सहयोगी महिला साक्षी सक्सेना फरार बताई जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 259/23, 386/419/420 भादवि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।