• Fri. Nov 22nd, 2024

दुस्साहस, कथित पत्रकारों ने विजिलेंस कर्मी बनकर सिंचाई विभाग में डाली रेड


Spread the love

हल्द्वानी  सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक को विजिलेंस कर्मी बताकर एक लाख रुपये ठगने वाले जनपद ऊधम सिंह नगर के कथित पत्रकार हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

रविवार 21 मई को पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी 111/1कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड़ सिचांई विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात है। उमेश ने बीते दिवस हल्द्वानी कोतवाली पहुंच कर तहरीर दे कर बताया था कि तीन पुरूष व एक अज्ञात महिला बीते 18 मई को कालाढूंगी रोड स्थित उनके सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुचे। उन्होने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताते उसे कुछ आधी अधूरी विडियो फुटेज दिखाकर व डरा धमकाकर अपने झांसे में ले उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली।

 

तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। तीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपितो के नाम भूपेन्द्र सिहं निवासी निकट विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर, सुन्दर सिंह निवासी गूलरभोज व सौरभ गावा निवासी रूद्रपुर है। जबकि अभियुक्तों की सहयोगी महिला साक्षी सक्सेना फरार बताई जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 259/23, 386/419/420 भादवि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385