देहरादून: उत्तराखंड मदरसों में संस्कृत पढ़ाई जाएगी। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि मदरसे के छात्र भी संस्कृत भाषा की पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत भी नहीं है।
मालूम हो कि पिछले दिनों वक्फ बोर्ड की बैठक में मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। इस प्रस्ताव के बारे में शादाब शम्स ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चूंकि एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में संस्कृत भाषा भी शामिल है, इस कारण मदरसे के बच्चे संस्कृत विषय भी पढ़ेंगे।
शम्स के मुताबिक इस्लाम में कहा गया है कि यदि ज्ञान हासिल करने के लिए चीन भी जाना पड़े तो कोई गुरेज नहीं करना चाहिए। यानी किसी भी भाषा का ज्ञान हासिल करने गैर इस्लामिक नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत मार्डन मदरसों से होगी।