नई टिहरी: ठीक मध्य रात्रि को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में एक महेंद्रा पिकअप खाई में जा गिरा, इससे उसके हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया।
वाहन श्रीनगर से देहरादून जा रहा था।
एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि हाईवे पर भी रात करीब साढ़े 12 बजे बजे वाहन संख्या यूके-09-सीए-0528 तोता घाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। उसमें सवार हेल्पर दिनेश चौधरी (40) निवासी विकासनगर देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक देव सिंह पुत्र मोहन निवासी बादाम वाला, विकासनगर देहरादून घायल हो गया। घायल को पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से खाई से बाहर निकाल कर एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है।