पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के ननिर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जनहित से जुड़ी इस महत्वकांक्षी योजना में किसी भी प्रकार शिथिलता पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्व कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।
बृहस्पतिवार को डीएम ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। जल जीवन मिशन के कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में धीमी गति से कार्य करने वाले अवर अभियंताओं के नाम उपलब्ध कराने के नर्देश दिये।
इस अवसर पर बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद में गतिमान 2778 में से 2318 योजनाओं पर कार्य पूरा हो चुका है। जबकि 460 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। दो करोड़ की लागत वाली 58 योजनाओं में से केवल 23 योजनाओं के कार्य की प्रगति 50 प्रतिशत से अधिक है। पम्पिग योजनाओं के लिए विद्यतु संयोजन स्थापित करने के लिए डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्वरित गति से कारवाई करने के निर्देश दिए। हर घर जल योजना के तहत लाभान्वित परिवारों के प्रमाणीकरण के लिए निर्धारित 2299 के लक्ष्य के सापेक्ष 503 हाऊसहोल्ड के सम्बन्ध में ही प्रमाण पत्र प्राप्त हुए है। जिसपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सर्टिफिकेशन की कार्रवाई को बढाया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम मो0 मीशम, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान पीके सैनी, ईई जल संस्थान पौड़ी एसके राय, ईई जल निगम श्रीनगर दीक्षा नौटियाल, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।