देहरादून: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर आठ दिसम्बर और नौ दिसम्बर को देहरादून जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस बाबत जिलाधिकारी सोनिका ने आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि समिट के चलते मेहमानों का आवागमन और उनके सुरक्षा मानकों को लेकर यातायात रूट डायवर्ट रहेगा। ऐसे में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए आठ और नौ दिसम्बर को नगर निगम क्षेत्र के अलावा सहसपुर, डोईवाला, रायपुर और विकासनगर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय, अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा।