गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे। यहां उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूरे देश के लोगों को उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर आने की अपील की। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से उत्तराखंड आकर धूप लेने का आनंद लेने के लिए आह्वान किया। पीएम मोदी ने इस पर्यटन को एक नाम दिया ‘घाम तापो पर्यटन’।
देवभूमि से पीएम मोदी का खास आह्वान
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल में पूरे देश के लोगों से अपील करते हुए घाम तापो पर्यटन का महत्व समझाया। पीएम मोदी ने कहा सर्दी के मौसम में जब देश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहता है, ऐसे मौसम में उत्तराखंड के पहाड़ों पर धूप छाई रहती है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर आइए और धूप का आनंद लीजिए। इस दौरान पीएम मोदी ने इस पर्यटन को गढ़वाली में एक नाम देते हुए इस ‘घाम तापो पर्यटन’ का नाम दिया।
घाम तापो पर्यटन’ के लिए अपील करते हुए पीएम मोदी ने कॉर्पोरेट दुनिया के लोगों से भी आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड पर्यटन के लिए हमारे कर्पोरेट दुनिया के साथी यहां विंटर टूरिज्म का हिस्सा बनें। पीएम मोदी ने कहा कि कार्पोरेट दुनिया के लोगों को किसी तरह की मीटिंग करनी हो, कॉन्फ्रेंस करनी हो या एग्जीबिशन करनी हो तो देवभूमि से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती है।
उत्तराखंड पर्यटन का महत्व समझाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां आकर लोग योग और आयुर्वेद के जरिए रीचार्ज और ऊर्जा से भरपूर बन सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों के स्टूडेंट की विंटर ट्रिप के लिए उत्तराखंड को पसंद कीजिए। पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां हजारों करोड़ की इकॉनॉमी है। उन्होंने कहा शादियों में लोग बहुत पैसा खर्च करते हैं। उन्होंने कहा विदेशों के बजाय अपने देश में शादी करो और वही पैसे यहां खर्च करो।