उत्तराखंड सरकार ने बहु प्रतीक्षित तबादला आदेश जारी कर दिया है । शनिवार की देर रात जारी तबादला आदेश के तहत प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को कई अहम जिम्मेदारी सौंप गई है जबकि विनोद कुमार सुमन चंद्रेश यादव और रघुनाथ रमन से कई दायित्व वापस लिए गए हैं।
प्रदेश के कार्मिक विभाग द्वारा शनिवार की देर रात जारी तबादला आदेश के तहत हाल ही में मुख्य सचिव बने आनंद वर्धन से कृषि उत्पादन आयुक्त अवस्थापना विकास आयुक्त, निदेशक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम का दायित्व लेकर अन्य अधिकारियों में वितरित किया गया है। आनंदवर्धन को मुख्य स्थानिक आयुक्त और मुख्य निवेश आयुक्त नई दिल्ली के साथ यूपीसीएल, पिटकुल और यू जे वी एन एल का अध्यक्ष बनाया गया है। आनंद वर्धन पहले की तरह राजस्व परिषद के अध्यक्ष बने रहेंगे।
इसी तरह आरके सुधांशु जो कि अभी मुख्यमंत्री तथा वन पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव हैं को प्रमुख सचिव वित्त, कृषि उत्पादन, आयुक्त निदेशक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई जो खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, आबकारी, अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी देख रहे हैं को अवस्थापना विकास आयुक्त भी बनाया गया है । शैलेश बगोली सचिव मुख्यमंत्री, सूचना, कारागार, पेयजल को सचिव कार्मिक एवं सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सचिव रघुनाथ रमन से आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया है। वह राज्यपाल और विद्यालय शिक्षा के सचिव बने रहेंगे। चंद्रेश कुमार यादव से आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड, संचालक चकबंदी उत्तराखंड विभाग वापस लिया गया है। डॉक्टर वी षणमुगम को सचिव वित्त के साथ निर्देशक ऑडिट का अतिरिक्त दायित्व सोपा गया है। दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है । विनोद कुमार सुमन से राज्य संपति विभाग तथा निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
लंबे समय से राज्य से बाहर रहे श्रीधर श्रीधर बाबू अदांकि को सचिव नियोजन बनाया गया है। सी रविशंकर अब कौशल विकास के साथ ही सचिव वन की जिम्मेदारी भी देखेंगे। रणवीर सिंह चौहान को राज्य संपत अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । डॉक्टर इकबाल अहमद से महानिरीक्षक निबंधन, आयुक्त कर , मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का दायित्व ले लिया गया है । सचिव सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट सोनिका को आयुक्त कर, महनिरीक्षक निबंधन, मेला अधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रंजना राजगुरु को मौजूदा दायित्व के साथ आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड ,संचालक चकबंदी का दायित्व सोपा गया है । कर्मेंद्र सिंह डीएम हरिद्वार से मेला अधिकारी कुंभ मेला का दायित्व वापस ले लिया गया है। अभिषेक रोहेला अब अपर सचिव विद्यालय शिक्षा, महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का दायित्व देखेंगे। उनसे अपर सचिव पर्यटन, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का दायित्व वापस ले लिया गया है ।