• Thu. Jun 19th, 2025

70 विधायकों को निधि से 350 करोड़ के कार्यों पर सीएम की मुहर, विधानसभाओं में होंगे अलग-अलग काम


Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक निधि 70 विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ मंजूर कर दिए हैं। निर्धारित पांच करोड़ प्रति विधायक की विधायक निधि में से अनुदानवार सामान्य को 78 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 19 और अनुसूचित जनजाति को तीन प्रतिशत के हिसाब से राशि का अनुमोदन दिया गया।

मुख्यमंत्री ने पौड़ी विधानसभा के तहत देहलचौरी मोटर मार्ग से चामापानी-धौलकण्डी होते हुए कांडा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 3.71 करोड़, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस आरसीसी सेतु के नवनिर्माण के लिए 5.44 करोड़, रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के एक से पांच किमी में डीबीएम व बीसी से सुदृढ़ीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य के लिए 4.45 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य योजना के तहत केदारनाथ विधानसभा में ऊखीमठ ब्लॉक में पंचकेदार मस्ता मदमहेशवर मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में झूला पुल के निर्माण के लिए 7.28 करोड़, प्रतापनगर विधानसभा में स्यालगी-जुलाडगांव-डोडक-थापला मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 3.61 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत मानपुर-काशीपुर आवासीय परियोजना में विद्युत आपूर्ति कार्य के लिए 2.18 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385