• Thu. Jun 19th, 2025

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हादसा: देवप्रयाग में बस व टैक्सी की भीषण टक्कर।


Spread the love

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को एक हार हादसे का शिकार हो गई। देवप्रयाग में एक बस और टैक्सी की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सीएचसी पाली भेजा गया है।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया की श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही हिमगिरी की बस और ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही टैक्सी के बीच रघुनाथ होटल के पास आपस मे टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक भजनलाल निवासी रुद्रप्रयाग द्वारा गलत साइड में वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्सी में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से की हड्डियों में फ्रैक्चर है।

सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पाली में भर्ती किया। घायल में मोक्षिका कश्यप(6) पुत्री मनीष कश्यप, सदर बाजार, दिल्ली ,कामनी कश्यप(49) पत्नी मनीष कश्यप, सरोज कदम पुत्री राजेंद्र कुमार, दिल्ली ,मुन्नी देवी पत्नी राजेंद्र कुमार, राजेश पुत्र शिव पुजन, ग्राम बधोली, संतकबीरनगर ,पूनम पत्नी राजेश ग्राम बधोली संतकबीर नगर के रहने वाले हैं। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटा कर यातायात सुचारू रूप कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385