• Thu. Jun 19th, 2025

सहकारिता विभाग उत्तराखंड द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण।


Spread the love

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित कृषि सेवा सहकारी समिति मियांवाला में सहकारिता विभाग उत्तराखंड द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोईवाला विधायक श्री बृजभूषण गैरोला , तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुभाष रमोला, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। विधायक श्री गैरोला ने कहा कि स्वच्छता एवं वृक्षारोपण जीवन की आवश्यकता है और पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी आवश्यक है, वहीं श्री रमोला ने प्लास्टिक कचरे को पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बताया और जन-जागरूकता के माध्यम से अधिकाधिक वृक्षारोपण पर बल दिया।

इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समिति परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा उपस्थित सभी को अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती,श्री आनंद शुक्ल संयुक्त निबंधक श्री नीरज बेलवाल, , “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के संयोजक एवं संयुक्त निबंधक श्री एम. पी. त्रिपाठी तथा उप निबंधक श्रीमती रमिंद्री मंदरवाल द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों सहित श्री राजेश चौहान, श्री बलवंत मनराल तथा अन्य विभागीय कर्मचारीगण सहकारी बंधु वाम समिति के सदस्य उपस्थित रहे। वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कार्यक्रम एक प्रेरणास्पद पहल सिद्ध हुआ।

 

अपर सचिव सहकारिता/ निबंधक सहकारी समितियां द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मियां वाला कृषि सहकारी समिति में वृक्षारोपण कर अशोक का पौधा लगाया इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय कृषि सहकारी समिति मियां वाला का निरीक्षण कर कार्मिकों से जन सुविधा केंद्र, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र और मिनी बैंक का निरीक्षण किया इसके साथ ही सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी ली निबंधक सहकारी समितियां द्वारा समिति के गोदाम का भी निरीक्षण कर यूरिया एनपीके, डीएपी,के स्टॉक की भी जानकारी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385