• Tue. Oct 14th, 2025

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ उत्तराखंड ने हरेला पर किया पौधारोपण।


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) उत्तराखंड द्वारा शुक्रवार को लोकपर्व हरेला के अवसर पर दुधली केमरी गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन वन विभाग की लच्छीवाला रेंज के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के कुल 150 पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक श्री हरीश कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “एक पेड़ मां के नाम” संदेश और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस सराहनीय आयोजन के लिए पत्रकार संघ का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रवीर गायत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

इस अवसर पर वन विभाग की ओर से वन अधिकारी श्री पंकज रावत, गुरमीत सिंह, जयवेंद्र साहनी, संजू सिंह, मुकेश शर्मा, वन आरक्षी इल्तमश, राकेश, अजय और नितिन उपस्थित रहे।

संघ की ओर से राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री गिरधर शर्मा, गढ़वाल प्रभारी श्री नवल खाली, प्रदेश सचिव श्री एसपी दुबे, देहरादून जिला अध्यक्ष गौरव गुलेरी, उपाध्यक्ष शिवेश शर्मा, पौड़ी जिला अध्यक्ष पंकज मंडोली, उपाध्यक्ष पवन रावत, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय राणा, श्री विवेक तोमर एवं श्री अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

साथ ही ग्राम प्रधान दुधली श्री अनूप सिंह, नागल बुलंदवाला से श्री रफल सिंह, बड़कली की बीएलओ सुशीला राय, सूरज राय, प्रदीप सिंह एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता रही। कार्यकम का संचालन प्रदेश महामंत्री राजीव थपलियाल ने किया।

यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय पहल के रूप में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385