• Tue. Oct 14th, 2025

मूसलधार बारिश से तबाही: मसूरी-देहरादून मार्ग भूस्खलन के कारण बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

मसूरी में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को शाम से हो रही भारी वर्षा के चलते मसूरी-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। हालात इतने गंभीर हो गई है कि मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाला बैंड” के पास पहाड़ी से आए मलबे और पत्थरों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

 

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बारिश के चलते कई इलाकों में तेज़ बहाव और ढीली चट्टानों के चलते पहाड़ियों से मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़कों पर आ गिरे हैं। कई स्थानों पर सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ गिरने की भी कई घटनाएं हुई हैं, जिससे बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

 

लोक निर्माण विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी को मौके पर रवाना किया है। मशीनें मलबा हटाने में लगी हुई हैं, लेकिन लगातार बारिश राहत कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है। अधिकारीयों के अनुसार, मार्ग को खोलने में अभी कुछ और घंटे लग सकते हैं, जब तक मौसम में सुधार नहीं होता।

 

मार्ग बंद होने के कारण मसूरी और देहरादून के बीच यात्रा कर रहे सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग रास्ते में फंस गए हैं। कई लोगों को वापस लौटना पड़ा, जबकि कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर रुके हुए हैं। कुछ यात्रियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, खासकर उन इलाकों में जहाँ मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गया है।

 

मौसम विभाग ने पहले ही 15 से 17 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। विभाग ने लोगों को अप्रवेशीय और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। भविष्य में और बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

 

प्रशासन ने आम जनता और पर्यटकों से फिलहाल मसूरी-देहरादून मार्ग पर यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही सभी से आग्रह किया है कि वे प्राकृतिक आपदा की स्थिति में संयम और सहयोग बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385