श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की स्थिति में किसी भी संभावित बदलाव की अटकलों के बीच, कश्मीर स्थित राजनीतिक दलों का समूह पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) फिलहाल श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के आवास पर बैठक कर रहा है। बैठक में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, अवामी नेशनल कांफ्रेंस के नेता मुजफ्फर शाह और माकपा नेता युसूफ तारागामी भी हिस्सा ले रहे हैं।
पीएजीडी को 5 अगस्त, 2019 को जम्मू एवं कश्मीर में किए गए संवैधानिक परिवर्तनों को उलटने के लिए तैयार किया गया था।
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती इसकी उपाध्यक्ष हैं।