हरियाणा के सोनीपत जिले की तीन महिलाएं गंगा में स्नान करने के दौरान बह गईं। घटना रविवार 3 अक्टूबर तड़के करीब चार बजे रायवाला गीता कुटीर घाट की है। डूबने वाली तीनों महिलाओं में दो सगी बहने और ननद है। परिवार के साथ आई महिलाओं के डूबने की सूचना के बाद थाना पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में जुटी रही।
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि रविवार तड़के सवा चार बजे सूचना मिली कि गीता कुटीर घाट , हरिपुर कला गंगा नदी में स्नान करते समय महिलाएं बह गई। बताया महिलाएं हरियाणा सोनीपत से परिवार के साथ घूमने के लिये हरिद्वार आई थीं। तीनों महिलाएं परिवार के साथ ही गीता कुटीर घाट स्नान के लिए पहुंची थी। इसी दौरान स्नान करते हुए गंगा नदी के तेज बहाव के कारण बह गई।
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही जल पुलिस और एसडीआरएफ ने भी मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान शुरू किया। रायवाला पुलिस फोर्स व एसडीआरएफ टीम व जल पुलिस महिलाओं की तलाश में दिन भर जुटी रही। मौके पर मोटर बोट और जाल का भी सहारा लिया गया। लेकिन, तीनों महिलाओं का देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका। अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकदिया गया है, अब सोमवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस ने बहने वाली महिलाओं की पहचान कुसुम (36) पत्नी राजेश निवासी-ग्राम खानपुर कला, सीमा (34) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना-गन्नौर और कुमारी नेहा (24) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर जिला सोनीपत, हरियाणा बताई है।