भाई बहन के साथ मसूरी घूमने गई युवती के साथ साइबर ठगों ने 77 हजार की धोखाधड़ी कर दी। मामले की शिकायत के बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता साक्षी बहुगुणा निवासी नत्थूवाला ने बताया कि वह अपने भाई बहनों के साथ दो जुलाई 2021 को मसूरी घूमने गई थी। ओयो के जरिए ऑनलाइन होटल के दो कमरे बुक करवाए थे। जिसकी पेमेंट 3040 रुपये ऑनलाइन की गई। होटल पसंद नहीं आने पर कैंसिल कर दिया। ओयो पे शिकायत कर होटल रिप्लेस करने को कहा गया। इसके बाद एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ओयो कस्टमर केयर कर्मी बताया।
दूसरा होटल शिफ्ट कराने की बात कहते हुए 10 हजार 700 रुपये की पेमेंट ली। इसके बाद पेमेंट रिसीव नहीं होने की बात कहते हुए दोबारा से 10 हजार 699 रुपये करने को कहा। इस तरह से कुछ देर बाद मैसेज आया जिसमें 21 हजार 399 रुपये खाते से कट गए। इसके बाद पैसा रिफंड करने की बात कही और प्रोसेस कराने के बाद खाते से 51 हजार 111 रुपये कट गए। इस तरह से कुल 77,621 की धोखाधड़ी हो गई।