नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी जिले मेंपुरोला विकासखंड के हुडोली के एक गांव की 3 दिन से लापता युवती का गांव से 2 किमी दूर जंगल मे एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लाश लटकी मिली,परिजनों ने पड़ोसी पाणी गांव के एक युवक पर युवती की हत्या करने व पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। राजस्व पुलिस को तहरीर देकर युवक को गिरप्तार करनें की मांग की। राजस्व पुलिस ने हत्या व अपहरण का मामला दर्ज कर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहरीर में कहा गया है कि पाणी गांव निवासी नवनीत पुत्र सुरेश लाल युवती को बहला-फुसलाकर कर 20 नवंबर को अपनें साथ ले गया।युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन से खोजनें के बाद आज मंगलवार दोपहर गांव के एक युवक ने बैणाई गांव के पास जंगल मे पेड़ से लापता युवती की लाश होने की सूचना दी। परिजनों की तहरीर पर हुडोली राजस्व पुलिस ने मौके पर पंहुच लाश को कब्जे में लिया जिसकी शिनाख्त लापता युवती के रूप में की गई।
राजस्व उप निरीक्षक सपना ने बताया कि परिजनों ने तहरीर में पाणी गांव के युवक नवनीत पुत्र सुरेश पर बहला फुसला कर हत्या कर पेड़ में लटकाने का आरोप लगाया है जिसके आधार पर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा फरार आरोपित युवक की गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है