आखिर लंबे समय से उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और पुरोला के पूर्व भाजपा विधायक मालचंद ने कांग्रेस मे शामिल होने की कयासों पर मुहर लग गई है। सोमवार को उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और पूर्व भाजपा विधायक मालचंद ने कांग्रेस का दामन थाम ही लिया है। सोमवार को नई दिल्ली में पूर्व सीएम हरीश रावत , पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव , नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चौहान, रणजीत सिंह रावत , यशपाल आर्य की अगुवाई में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ,पुरोला के पूर्व भाजपा विधायक मालचंद ने कांग्रेस ज्वाइन की है । उत्तरकाशी जिले से दो दिग्गज नेताओं के कांग्रेस ज्वाइन करने से एक ओर जहां पुरोला में भाजपा को बडा झटका लगा है वहीं यमुनोत्री कांग्रेस में भी खलबली मच गई है ।
सूत्रों की माने तो जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यमुनोत्री विधानसभा से टिकट की शर्त पर ही कांग्रेस ज्वाइन की है। बता दे कि रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व पुरोला के पूर्व भाजपा विधायक मालचंद भी दिल्ली पहुंच गये थे ।
इस दौरान सुख देव सिंह रावत , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय पाल रावत, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, मनोज मिनान, प्रदीप कैंतूरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप गैरोला आदि मौजूद रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व सीएम हरीश रावत रहे मौजूद। जिला पंचायत अध्यक्ष की कांग्रेस ज्वाइन करने से यमुनोत्री कांग्रेस में खलबली मच गई।