कोरोना ने इस बार के मकर संक्रांति स्नान पर भी अपना प्रभाव डाला है। इस साल लोग इस पावन मौके पर स्नान का पुण्य नही कमा पाएंगे। हरिद्वार में14 जनवरी को होने वाले मकर सक्रांति के स्नान को इस बार जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। दरअसल जनपद में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मकर सक्रांति के स्नान पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही हरकी पैड़ी क्षेत्र पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश ना मानने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।