• Sun. Nov 3rd, 2024

यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को मिली सम्पूर्ण उत्तराखंड में दिव्यांग क्रिकेट आयोजन करने की मान्यता


Spread the love

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड द्वारा यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (यू0डी0सी0ए0) को संपूण उत्तराखंड में दिव्यांग क्रिकेट करवाने की मान्यता प्रदान की गई है, दिव्यांग क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने पत्र लिखकर ये जानकारी मुहैया करवाई , हाल ही में BCCI द्वारा दिव्यांग क्रिकेट को मान्यता प्रदान की गई है। यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को सम्पूर्ण उत्तराखंड में स्टैंडिंग, दृष्टिबाधित, व्हीलचेयर, बधीर क्रिकेट का आयोजन करवाने की मान्यता मिली है।

पूर्व में भी UDCA कई क्रिकेट के आयोजनो को सम्पन्न करवा चुका है, UDCA जल्द ही दिव्यांग क्रिकेटरो का पंजीकरण प्रारभं करेगा तथा पंजीकृत खिलाड़ी ट्रायल के माध्यम से उत्तराखंड की टीम में प्रवेश करेगा। संस्था के सचिव उपेंद्र पंवार ने बताया UDCA को मान्यता दिलवाने हेतू संस्था के संयोजक गणेश शाह गणी निरंतर प्रयासरत थे उनके अथक प्रयास अंततः सफल हुआ किया साथ ही उन्होंने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के सचिव हारून राशिद साथ bcci के अध्यक्ष सौरभ गांगुली व सचिव जय शाह का दिव्यांग क्रिकेट को bcci से मान्यता प्रदान करने के लिए धन्यवाद अदा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385