देहरादून के शास्त्री नगर, डांडा धर्मपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। इस संबंध में शास्त्री नगर व्यापार समिति के उपाध्यक्ष विनोद नौटियाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा और कार्यवाही की मांग की।
विनोद नौटियाल ने कहा कि, जोगीवाला से शास्त्री नगर, रिस्पना पुल की तरफ अंडरग्राउंड नाली के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण में एलाइमेंट, ढाल देने, नाले की सिधाई, वाटर लेवल से लेकर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। रोड साइड पर दुकानें और घरों के पानी की नाली से निकासी का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रही है। निर्माणदायी संस्था नाले निर्माण से प्रभावित दुकानों के सामने उठान, भरान और फर्श और नाली पर रैम का निर्माण नहीं कर रही है। इससे दुकानदारों भारी नुकसान हो रहा है और मजबूरी में उन्हें अपने खर्च पर यह कार्य करवाना पड़ रहा है। अधिकारियों का मौके पर कहीं पता नहीं रहता है।
बताया कि, शुक्रवार रात जेसीबी से खुदाई करवा दी। जबकि, नाली से करीब तीन फीट पीछे टीन शेड पड़ा था। जो शहर के अतिक्रमण विरोधी अभियान में अतिक्रमण से पूर्णत: मुक्त रहा है। लेकिन, निर्माणदायी संस्था बिना सूचना के रात में जेसीबी से तोडफोड करने के कारण टीन शेड झुक गया और प्रार्थी को नुकसान किया गया है।