• Sun. Nov 3rd, 2024

ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच मजदूरों से लदा ट्रक खाई में गिरा,2 की मौत 7 घायल, ज्यादातर नजीबाबाद के


Spread the love

टिहरी जिले में 3 फरवरी वीरवार सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन धारा भरपूर बैंड के पास मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरा। जिसमें 9 लोगों में से 2 की मौत हो गई और  7 घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है, जिनमें 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

डीएम टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रक संख्या यूके 07टीए-4601 श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था कि बचेलीखाल क्षेत्र में भरपूर मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर खाई में गिरा। सूचना पर देवप्रयाग थाना पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पंहुची और रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन तब तक 2 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें जोगिंदर पुत्र रेती निवासी भागूवाला जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

दुर्घटना में राहुल सैनी (25) पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश, दिनेश कुमार (30) पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश, मोहित (26) पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश, सतीश (32) निवासी नजीबाबाद, विपिन कुमार (30) पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, उमेर (15) पुत्र शमसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार, वीरेंद्र (28) पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश घायल हो गए। जिन्हें 108 सेवा से सीएचसी देवप्रयाग में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह सभी लोग लेबर का कार्य करते हैं। उन्हें ट्रक चालक ने गंतव्य तक पहुँचाने के लिए बिठाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385