• Sun. May 19th, 2024

यूक्रेन में अभी भी फंसे हैं उत्तराखंड के 200 से अधिक छात्र-छात्रा


उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों एवं अन्य नागरिकों के परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित करते हुए एक-एक पल की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान एम.ई.ए को शीघ्रता से किया जाए ताकि यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य नागरिकों को शीघ्रता से निकाला जा सके। अभी यूक्रेन में उत्तराखंड के 200 से अधिक छात्र एवं अन्य नागरिक फंसे हुए हैं।

वीरवार को मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी जिले के डीएम भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में जुड़े रहे। मुख्य सचिव ने कहा कि यदि किसी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और ट्विटर आदि के माध्यम से किसी छात्र या अन्य नागरिक के फंसे होने की जानकारी मिलती है, परन्तु लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रही है तो इसके लिए एडीजीपी इंटेलिजेंस की तत्काल मदद ली जाए।

मुख्य सचिव को बताया गया कि अभी तक उत्तराखंड के 287 लोगों की सूचना प्राप्त हुई है। ये सभी यूक्रेन और उसके आस-पास के देशों में फंसे हैं। इनमें से 86 सकुशल घर वापस लौट चुके हैं। बैठक में बताया गया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उत्तराखण्ड में निवासरत उनके परिवारजनों के मोबाईल नम्बर को जोड़ते हुए 03 व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये गये हैं, जिनमें सभी वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े हैं। यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से जिला स्तर के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निरन्तर सम्पर्क बनाये हुए हैं।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यूक्रेन एवं उसके आसपास के देशों में फंसे उत्तराखण्ड के जिन नागरिकों या उनके परिजनों से अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है, प्राप्त डाटा के आधार पर उनके परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए टीम भेजी जाय। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द वर्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, एडीजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, सचिव एस. ए. मुरूगेशन सहित वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385