पहाड़वासियों के लिए राहत की खबर है। नसों संबंधी समस्या झेल रहे मरीजों को मेडिकल चेकअप के लिए मैदान की दौड़ नही लगानी पड़ेगी। अब हर माह के चौथे शनिवार को देहरादून के जाने माने न्यूरो स्पेसिलिस्ट डॉ (ब्रिगेडियर) एचसी पाठक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पीठ दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या झेल रहे मरीजों का चेकअप करेंगे। डॉ पाठक मेडिकल कॉलेज से सम्बंद बेस अस्पताल के स्पेशल क्लीनिक में बैठेंगे। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केपी सिंह ने बताया कि इससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी।