• Sun. Nov 3rd, 2024

टिहरी के चिरबटिया में फटा बादल, नेलचामी गाड़ उफान पर


Spread the love

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में चिरबटिया में सुबह बादल फटा है। जिससे थार्ती भटवाड़ा गांव के नेलचामी गाड़ में उफान। सिंचित खेतों के नुकसान की खबर है। मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बन्द हो गया है। घनसाली से 20 किमी दूर है चिरबटिया।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार कोई जनहानि की खबर नही। थार्ती भटवाड़ा में 3 पुलिया क्षतिग्रस्त की सूचना है। वंही थार्ती-चिरबाटिया निर्माणाधीन मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त। नेलचामी गाड़ का जल स्तर बढ़ने से वंहा दहशत का माहौल है। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर हैं।जबकी तहसीलदार टीम के साथ रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385