• Sat. Mar 8th, 2025

चमोली पुलिस के कर्मी मंजू बिष्ट और शनीष गोदियाल ने दिया महादान


Spread the love

गोपेश्वर(चमोली):- चमोली जिले की पुलिस के जनता के साथ ‘ हंटर’ के बजाय ‘ ह्यूमन ‘ विहेव्यर के उदाहरण अक्सर मिलते रहते हैं। 22जुलाई को भी पुलिस का जन हितैषी चेहरा तब नजर आया जब जिला चिकित्सालय में भर्ती एक गर्भवती महिला के उपचार हेतु रक्तदान करने के लिए पुलिस कर्मी प हुंच गए।

पुलिस को जानकारी मिली कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में श्रीमती प्रियंका निवासी सुभाषनगर गोपेश्वर को O+ve रक्त की तत्काल आवश्यकता है। आपातकाल को देखते हुए विशेष अभिसूचना अधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में तैनात महिला पुलिसकर्मी मंजू बिष्ट एवं थाना गोपेश्वर में पीएसी में ड्यूटीरत आरक्षी शनीष गोदियाल ने तत्काल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में जाकर मानवता का फर्ज निभाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385