• Sat. May 18th, 2024

तो अब पुरोला के बजाय बड़कोट में होगी महापंचायत


उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में हिंदूवादी संगठनों की ओर से बुलाई गई महापंचायत भले ही टल गई हो। लेकिन हिंदूवादी संगठनों ने एक बार फिर 25 जून को बड़कोट में महापंचायत करने घोषणा कर पुलिस प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है।
महापंचायत को देखते हुए शासन ने उत्तरकाशी में धारा 144 लागू कर दी थी। पुरोला महापंचायत में लोग न पहुंच पाए, इसके लिए पुलिस ने उन्हें जगह जगह रोकना शुरू कर दिया था।
पुलिस कार्रवाई के विरोध में यमुना घाटी के सभी बाजार पुरोला, बड़कोट, नौगांव बंद रहे। बृहस्पतिवार सुबह पुरोला जा रहे हिंदूवादी संगठन के लोगों को नौगांव के पास रोक दिया गया। जिसके बाद ये सभी लोग वहीं सड़क पर बैठ गए और उन्होंने वहीं जनसभा लगा दी।
पुलिस के रोकने पर लोगों और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई। इस झड़प के बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद हिंदू जागृति मंच यमुना घाटी के अध्यक्ष केशव जी महाराज घोषणा की है कि अब एक बार फिर महापंचायत की जाएगी। 25 जून को यह महापंचायत पुरोला के बजाय बड़कोट में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385