• Thu. Nov 30th, 2023

उत्तराखंड के पहाड़ों में कई जगह फटे बादल, नदियां उफनाई, सड़कें हुई खतरनाक, वाहन भी दबे


देहरादून : उत्तरकाशी जिले में दो स्थानों पर फटा बादल।।
बादल फटने से पुरोला और बड़कोट में भारी तबाही।।
पुरोला के छाड़ा खड्ड में बादल फटने से नुकसान।।
बड़कोट के गंगनानी में फटा बादल।।
दोनों स्थानों पर कई घर और होटल क्षतिग्रस्त।।
कई गाड़ियां भी मलवे में दबी।।।
पुरोला, बड़कोट, नौगांव क्षेत्र में रात हुई अतिवृष्टि से टौंस नदी ने पार किया वार्निंग लेवल।यमुना भी इस लेवल को छू कर बह रही है।
मसूरी और आसपास के क्षेत्र में देर रात बादल फटने जैसे हालात के चलते भूस्खलन से मसूरी-यमुनोत्री हाईवे कैंपटी के पास बंद।
भिलंगना ब्लॉक के घनसाली-चमियाला-बूढाकेदार मार्ग पर आज तड़के भारी बारिश के बाद लाटा गदेरा उफान पर आ गया, जिससे मलबा मोटर मार्ग पर फैल गया। मार्ग अवरुद्ध होने से वंहा यात्री और स्थानीय लोग फंसे हैं। अभी तक तहसील प्रशासन और लोनिवि के अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचे हैं। क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है।
रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते, राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग व श्रीनगर के बीच स्थान सिरोबगड़ में ऊपर पहाड़ी से निरन्तर मलबा गिर रहा है। जिस कारण यहां पर मार्ग बाधित चल रहा है। अत्यधिक जरूरी होने पर ही सफर करने की अपील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385