पौड़ी। तहसील थलीसैण के अन्तर्गत 20 जुलाई की रात्रि को ग्राम रौली में बादल फटने के कारण ग्राम रौली में चन्दन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह की गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी । जिसमें 2 बैल एवं 1 बकरी की मृत्यु हो गयी है, साथ ही पीठसैंण-बूंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाडी के निकट मोटर पुल के दोनों तरफ की दीवारें / पीलर टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर वाहनों एवं पैदल आवाजाही हेतु पूर्णरूप से बन्द कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग / रास्ता तैयार किया जा रहा है।
इसके अलावा प्रमोद नेगी ग्राम नौली का आवासीय भवन के आंगन का पुस्ता, दर्शन सिंह ग्राम रौली की गौशाला क्षतिग्रस्त, रेनू रावत ग्राम गडरी के आवासीय मकान का पीछे का पुस्ता क्षतिग्रस्त,सुनील गुसाई ग्राम किरसाल के आवासीय भवन का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गए हैं।