नई टिहरी : जिले के रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में संविदा पर कार्यरत अजबीर सिंह (38) उनकी पत्नी रेखा (28) की जंगली जहरीले मशरूम की सब्जी खाने से मौत हो गई है। जबकि अजबीर की माता दीपा देवी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है। डाक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
जिला अस्पताल बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित राय ने बताया कि रानीचौरी के डारगी गांव निवासी शनिवार को अजबीर घर पर जंगली मशरूम लाया था। जिसके खाने के बाद रात को ही अजबीर सहित उनकी पत्नी और माता का स्वास्थ्य बिगड़ गया। अजबीर की रविवार सुबह घर पर ही मौत हुई। जबकि पत्नी रेखा को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था। रेखा की एम्स में रविवार सायं को मौत हुई है। जबकि अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। बावजूद उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।