गढ़वाल। भारी बारिश ने रविवार रात्रि चमोली और रूद्रप्रयाग जिले में काफी नुकसान पहुंचाया। यात्रा मार्गों पर यातायात ठप हो गया है l
चमोली जिले के कमेड़ा में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बरसाती गदेरे के ऊपर निर्मित पुलिया पानी के उफान पर आने पर बह गई। इसके अलावा लगभग हाईवे का 60 मीटर हिस्सा भी ध्वस्त हो गया। गदेरे का जल स्तर अधिक होने की वजह से यहां काम शुरू नहीं हो पा रहा है।
बद्रीनाथ हाइवे कमेड़ा के अलावा कर्णप्रयाग, नन्दप्रयाग और छिनका में अवरुद्ध चल रहा है।
चमोली के गौचर में पुस्ता धंसने से पांच कार खेतों में जा गिरी।
रूद्रप्रयाग जिले की सीमा में बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ एवं जवाल्पा पैलेस के समीप बंद है । जबकि केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैण, चंद्रापुरी के समीप, बांसवाड़ा के पास यातायात हेतु अवरुद्ध चल रहा था। बांसवाड़ा में मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। अन्य स्थानों पर भी मशीन ने मार्ग खोलने के कार्य में लगी हैं।