पौड़ी जिले के विकासखंड यमकेश्वर में ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का यह विडियो बताने के लिए काफी है कि ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति कितनी खराब है। इस स्थान से मात्र 4 किलोमीटर दूर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गांव भी है। पिछले दिनों ही बारिश से तुनखाल- यमकेश्वेर मोटर मार्ग पर आवास नदी के ऊपर बना रपटा रह गया है। जिसके चलते वाहनों को नदी में उतरना पड़ रहा है। लेकिन मलबे वाहन फंस जा रहे हैं। स्थानीय लोगों कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर यह यात्रा संपर्क कट जाता है।