श्रीनगर। जय हो छात्र संगठन ने छात्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग के लिए एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण से मुलाकात की।
शुक्रवार को जय हो छात्र संगठन के सदस्य सुधांशु थपलियाल के नेतृत्व में छात्र डीएसडब्ल्यू से मिले। उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु एनटीए ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र काफी दूर आवंटित किए थे। जिससे कई छात्र सीयूईटी नहीं दे पाए। साथ ही कई छात्रों को सही विषय संयोजन की जानकारी न होने के कारण छात्र प्रवेश पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं। इसमें मुख्यतः कला और विज्ञान वर्ग के छात्र हैं । छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन सभी छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाए। छात्रों ने पीजी कोर्सेज में पंजीकरण करने की तिथि को विस्तारित करने की भी मांग की।
वार्ता में सौरभ रावत,नरेंद्र,मयंक बिष्ट, करन,अंकुर सिंह, दीपक टम्टा, रोहित, अरविंद,मोहित आदि शामिल रहे।