• Sat. Apr 19th, 2025

नत्थनपुर आर्य समाज मंदिर के प्रधान बने रमेश भारती


Spread the love

देहरादून: आर्य समाज मंदिर अपर नत्थनपुर नेहरूग्राम के वार्षिक चुनाव 2023 में सर्वसहमति से एक बार पुनः रमेश चंद्र भारती को मंदिर का प्रधान बनाया गया। आर्य समाज मंदिर के पुनः प्रधान बनने पर रमेश चंद्र भारती ने सभी पदाधिकारियों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने दायित्वों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का वचन दिया।

वहीं उपप्रधान पद पर धनीराम चौथानी, एडवोकेट एसएस राना, मदनराम आर्य को चुना गया। मंत्री पद पर संदीप आर्य तो उपमंत्री अभय निर्मल, दिनेश पुरी वहीं कोषाध्यक्ष प्रेमलाल कोहली को बनाया गया। भण्डार नायक धनीराम चौथानी, पुस्तकाध्यक्ष संदीप आर्य व धनीराम को बनाया गया। प्रतिनिधियों में रणजीत राय कपूर, रमेश चन्द्र भारती, संदीप आर्य, निरीक्षक मदनराम आर्य, वरिष्ठ सलाहकार राजाराम शास्त्री, अनिल गोस्वामी व एडवोकेट एसएस राना को सर्वसहमति से चुना गया।

वहीं स्त्री आर्य समाज के लिए प्रेमवती आर्य को प्रधाना, रूकमणी देवी, पुष्पा देवी व जमुना देवी को उपप्रधाना, नन्दी देवी को मंत्राणी व उपमंत्राणी प्रीति आर्य को बनाया गया। प्रधान सहित चुने गये सभी पदाधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में अपने-अपने दायित्वों को कर्तव्य निष्ठ होकर निभाने के लिए शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385