श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब तोता घाटी के समीप भी बाधित हो गया है। यहां हाईवे का आधा हिस्सा ढह गया है। वहीं व्यासी के समीप अटाली में मलबा आने से हाईवे सोमवार से अवरुद्ध चल रहा है। लगातार बारिश होने के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है। थाना देवप्रयाग और थाना मुनिकीरेती से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा के मुताबिक तोता घाटी में हाईवे का निचला हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिसके चलते यहां परवाहनों के आने जाने लायक जगह नहीं बची है।
भारी बारिश से अटाली क्षेत्र में मलबा आने के बाद ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर चलने वाले यातायात को देवप्रयाग से चाका गजा व मलेथा से नरेंद्र नगर डायवर्ट कर ऋषिकेश को भेजा गया। वहीं मुनि की रेती से डाइवर्ट कर य।तायात नरेंद्रनगर होकर श्री नगर, देव प्रयाग व पौडी के लिए भेजा गया। एस एच ओ देवप्रयाग देव राज शर्मा के अनुसार इस बाबत आदेश मिलने केबाद देर शाम को बदरी केदार व हेमकुंड से लौटने वाले वाहनो को डायवर्ट किया गया।
वहीं श्री नगर से लौट रहे कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को भी देवप्रयाग से गजा होकर देहरादून के लिए निकलना पड़। । देर शाम हाई वे पर वाहनो को डायवर्ट किये जाने से यात्रियों को काफी मुश्किल बनी रही। देवप्रयाग क्षेत्र में भी देर शाम को भारी बारिश शुरू हो गयी थी।
यहां बता दें कि रविवार शाम को भी भारी बारिश से हाईवे पर मलबा आ गया था। जिसके चलते यहां लगभग दो घंटे यातायात बाधित रहा था।