ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार भारी बारिश व चट्टानी मलबा आने से करीब बीस घंटे बाधित रहा। एनएच द्वारा काफी मश क्कत के बाद राजमार्ग मंगलवार दोपहर बारह बजे तक छोटे वाहनो के लिए खोला जा सका।यातायात सुचारू होने के बाद यहां फंसे वाहन ऋषिकेश व श्रीनगर की ओर बढ़ पाए।
ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग बीते सोमवार चार बजे भारी बारिश से अटाली व सिंगटाली में चट्टानी मलबा आने से बाधित हो गया था। वहीं तड़के तीन बजे तोता घाटी में भी 15 फीट पुश्ता भी धस गया। जबकि कौड़ियाला में भी दो जगहो पर मलबा आ गया। देवप्रयाग ऋषिकेश के 70 कि मी क्षेत्र में छह स्थानों पर आये मलबे काफी मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे तक छोटे वाहनो के लिए खोला जा सका। थाना प्रभारी देवराज शर्मा के अनुसार राजमार्ग बाधित होने से मलेथा व देवप्रयाग से चाका गजा होकर ऋषिकेश के लिए यातायात डा य वर्ट किया गया था ।जबकि काफी वाहन देवप्रयाग में तोता घाटी व अटाली में खुलने के इंतजार में खड़े रहे। एनएच श्रीनगर सहित रेलवे की निर्माण कम्पनी एल एन टी व नवयुगा द्वारा जे सी बी मशीनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मलबा व बोल्डर हटाने का कार्य शुरू किया गया मगर लगातार भारी बारिश से कई बार काम रोकना पड़ा। बदरी,केदार व हेमकुंड जाने वाले छोटे वाहन अपने गन्तव्य की ओर बढ़ पाए। यहाँ फसे यात्रियों को काफी मुश्किल भी झेलनी पड़ी। राजमार्ग बाधित होने से अखबार, सब्जी, दूध आदि की सेवाएं भी डाइवर्टिड रूट से होकर पहुँच पायी। जबकि नियमित बस सेवाएं भी काफी प्रभावित रही।। बीस घंटे बाद छोटे वाहनो हेतु राजमार्ग खुलने से बदरी केदार यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं ने यहां राहत की सांस ली।बड़े वाहनो के लिए राजमार्ग खोलने का काम फिलहाल जारी था।