नई टिहरी : टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक स्थित सिंगटाली में नामी गिरामी होटल ताज के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में दौड़ा करंट के चपेट में आने से वंहा कार्यरत एक कर्मी की मौत का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम डीएस नेगी का कहना है कि सिंगटाली स्थित होटल ताज में युवक की मौत होने की सूचना मिली है, लेकिन मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अभी तक तहरीर नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार बीते 7 अगस्त सोमवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली में स्थित होटल ताज में एक युवक रूपेश चौहान (20) पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी नांद तल्ला यमकेश्वर, पौड़ी ड्यूटी पर गया था। उसकी ड्यूटी एसटीपी प्लांट में थी। प्लांट में विद्युत सुरक्षा के ठोस उपाय न किए जाने से युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार को युवक को एम्स में लाया गया। उसे घायल अवस्था मे ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया, जंहा 8 अगस्त मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि करंट से युवक की मौत हुई है। बाकी मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पायेगा।
गांव की प्रधान गीता चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार देर शाम को युवक के शव को गांव ले जाया गया। गांव में युवक का शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। वंही